छह माह में ही सोशल मीडिया पर छा गई भजनलाल सरकार

0
355
Bhajanlal government became popular on social media in just six months
Bhajanlal government became popular on social media in just six months

जयपुर। धोरा री धरती अब तकनीक और सोशल मीडिया के मामले में देश में तीसरे स्थान पर चल रही है। देश के दूसरे राज्यों को पछाड़ते हुए राजस्थान सरकार सीएमओ के एक्स के अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या 2.5 मिलियन है। खास बात यह है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद राजस्थान सरकार और सीएमओ के एक्स अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या में खासी बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार आने के बाद चलाए गए सोशल मीडिया कैम्पेन -“फैसले दमदार, काम असरदार” को खासा पसंद किया जा रहा है। यह भी एक प्रमुख कारण है कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।

तेजी से बढ़ रहे हैं फॉलोअर्स

एक्स पर सीएमओ देश में टॉप थ्री में हैं। एक अप्रैल 2020 को एक्स हैंडल पर फॉलोअर्स की संख्या 392 k (हजार) थी। वहीं साल दर साल यह संख्या बढ़कर 2.5 मिलियन हो गई है। यह बढ़ोतरी 505 फीसदी के आस पास है। साल दर साल अगर यह बढ़ोतरी होती रही तो आने वाले कुछ सालों में राजस्थान बाकी प्रदेशों से भी आगे हो जाएगा और नम्बर वन बन जाएगा।

नई सरकार पर जताया भरोसा

दिसंबर में नई सरकार के गठन के बाद सीएमओ राजस्थान के एक्स अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या काफी बढ़ गई है। दिसंबर 2023 में जहां 2.2 मिलियन थी, वहीं सरकार के तेजी से किए गए कार्यों व रणनीति के चलते यह जून 2024 तक बढ़कर 2.5 मिलियन हो गई। तेजी से बढ़ते फॉलोअर्स चर्चा का विषय बन गए हैं।

“फैसले दमदार, काम असरदार” कैंपन यूजर्स को आ रहा पसंद

इसके अतिरिक्त गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान के सोशल मीडिया अकाउंट पर “फैसले दमदार, काम असरदार” नाम से एक विशेष कैंपेन चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य राज्य की जनता को सरकार की विभिन्न योजनाओं और उनके लाभों के बारे में जागरूक करना है। इस कैंपेन को भी यूज़र्स पसंद कर रहे हैं।

कई प्रदेशों से हैं हम आगे

पिछले कुछ सालों में राजस्थान सरकार के सोशल मीडिया अकाउंट्स ने फॉलोअर्स के मामले में अच्छी प्रगति की है। इसके अलावा सीएमओ राजस्थान दूसरे प्रदेशों के सीएमओ के एक्स अकाउंट्स के मुकाबले कहीं आगे हैं। मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली, केरल, झारखंड, बिहार, तमिलनाडु जैसे कई प्रदेशों से आगे है।

इन राज्यों से आगे है सीएमओ राजस्थान
उत्तर प्रदेश- 57,28,027
महाराष्ट्र- 39,52,105
राजस्थान- 25,70,361
मध्यप्रदेश- 20,72,898
हरियाणा- 12,54,432
छत्तीसगढ़- 6,22,299
गुजरात- 12,48,575
दिल्ली- 9,94,462
हिमाचल – 1,44,094
बिहार – 4,40,098
इस तरह बढ़ी है फॉलोअर्स की संख्या
अकाउंट- 1 अप्रैल 2020 – जून 2024 – % बढ़ोतरी
जीओआर- 3,24 k – 2.2M – 521%
सीएमओ – 3,91k- 2.5M- 505%

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here