भांकरोटा अग्निकांड : मॉर्निंग वॉक पर निकले शेरा ने बचाई 15 से अधिक जान

0
297
Bhankrota fire incident: Shera who went out for morning walk saved more than 15 lives
Bhankrota fire incident: Shera who went out for morning walk saved more than 15 lives

जयपुर। भांकरोटा अग्निकांड में गढ़वालों की ढाणी निवासी शेरा गढ़वाल ने 15 से अधिक लोगों की जान बचाकर साहसिक कार्य किया है। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने शेरा के घर जाकर उनको सम्मानित किया। विधायक शर्मा ने कहा कि शेरा ने अपने नाम को सार्थक किया है, इन पर पूरे समाज को नाज है। इस दौरान शेरा ने विधायक गोपाल शर्मा को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

शेरा ने बताया कि वे सुबह 5:05 बजकर अपने भतीजे यश चौधरी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, कुछ समय बाद ही 500 मीटर दूरी पर एक जबरदस्त विस्फोट की आवाज सुनाई दी। चार से पांच मिनट में ही शेरा अपने भतीजे के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा चारों तरफ आग का ही बवंडर नजर आ रहा था और आग में झुलसे लोगों की चीख पुकार सुनाई दे रही थी। शेरा ने खुद की कंबल से जलते हुए लोगों की आग बुझाई। इसी दौरान कुछ लोग कारो में फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने का काम किया। इस दौरान उन्होंने बस में फंसे हुए सहित 22 झुलसे हुए लोगों को बचाकर अस्पताल भिजवाया।

घर से मंगवाई तीन गाड़ियां, उससे पहुंचाया अस्पताल

शेरा ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचने के साथ ही उन्होंने परिजनों को फोन करके घर के चौपहिया वाहन सहित मदद के लिए बुलाया। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से मदद के लिए टीम आती उससे पहले ही वे खुद तीन कारों से गंभीर रूप से झुलसे 22 लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जिनमें से अभी भी 15 लोग अभी जीवित हैं। इन घायलों का हाल जानने के लिए शेरा हर दिन एसएमएस अस्पताल जाते हैं।

इस दौरान विधायक शर्मा के साथ भाजपा पार्षद राहुल शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव गुर्जर, आनंद शर्मा, सुरेश सैनी, अमन सैनी, पिंटू शर्मा, मनीष राजपुरोहित, आदित्य, करण चौधरी सहित मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here