जयपुर। हर साल कि भांति इस वर्ष भी धुलंडी के शुभ अवसर पर शुक्रवार को कावेरी पथ से भोले बाबा की बारात निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भोले बाबा कि बारात में बाराती बन कर शामिल हुए। जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने वार्ड -83 की पार्षद अरुणा ने भोले बाबा की आरती कर बारात को कावेरी पथ से रवाना किया। जिसके पश्चात भोले बाबा की बारात विभिन्न मार्गो से होती हुई वीटी रोड पहुंची। वीटी रोड पर भोले बाबा और पार्वती का विवाह संपन्न हुआ। वीटी रोड पर अग्रवाल समाज की ओर से बारातियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।
इन मार्गो से होती हुई गुजरी भोले की बारात
भोले बाबा की बारात कावेरी पथ सेक्टर- 12 से प्रारंभ हुई और मध्यम मार्ग होते हुए स्वर्ण पथ,किरण पथ और रजत पथ से होते हुए वीटी रोड पहुंची। इन मार्गो पर मानसरोवर व्यापर मंडल के व्यापारियों ने जगह-जगह बारातियों के जलपान की व्यवस्था की और भोले की बारात पर पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया।
धार्मिक परंपराओं को जीवंत रखने के लिए वर्ष 2011 में हुई थी भोले कि बारात की शुरुआत
बारात के संयोजक रिंकू अग्रवाल ने बताया कि सभी लोगों को एकजुट होकर होली मनाने और धार्मिक परंपराओं को जीवंत रखने के लिए भोले बाबा की बारात की शुरुआत वर्ष 2011 में कि गई थी। तब से ही हर साल धुलंडी वाले दिन भोले बाबा की बारात का आयोजन किया जाता है। भोले बाबा कि बारात में हजारों की संख्या में महिलाएं,पुरुष और बच्चे शामिल होते है।
अघोरियो की टोली और राधा -कृष्ण की झांकी रहीं आकर्षण का केंद्र
भोले बाबा कि बारात में विभिन्न प्रकार की झांकियों का संचालन किया गया। जिसमें भगवान शिव नंदी पर विराजमान थे। इसी के साथ अघोरियों की टोली और राधा कृष्ण की झांकी बारात में आकर्षण का केंद्र रहीं। इस भव्य आयोजन में विज्ञान भारती के राष्ट्रीय सचिव डॉ मेगंदर शर्मा और पिंजरापोल गौशाला के डॉ अतुल गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल हुए। बारात के संयोजक रिंकू अग्रवाल ने सांसद मंजू शर्मा और पार्षद अरुणा का स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया।