सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में भोलेनाथ का होगा गंगाजल से अभिषेक

0
170

जयपुर। नंदपुरी सोडाला के सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार चार अगस्त को गंगाजल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जाएगा। लोग अपनी कॉलोनियों के शिव मंदिरों में भी गंगा जल से अभिषेक कर सकें इसके लिए उन्हें गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा। शुक्रवार को गंगाजल रथ हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। रथ की रवानगी से पूर्व पूजा-अर्चना की जाएगी।

यह रथ हरिद्वार की पवित्र हर की पौड़ी से गंगा का पावन जल लेकर लौटेगा। श्रावण के अंतिम सोमवार को भगवान शिव के 21000 लीटर गंगाजल से होने वाले दिव्य महाशिवाभिषेक में उपयोग किया जाएगा। इस अद्वितीय रुद्राभिषेक में हरिद्वार सहित विभिन्न तीर्थों के जल और दुर्लभ दिव्य औषधियों से भोलेनाथ का अभिषेक किया जाएगा।

रथ पूजन के पावन अवसर पर जगद्गुरु दिवाकराचार्य अवधेशाचार्य महाराज ने ध्वज वंदन कर रथ को शुभाशीष देते हुए रवाना किया। पूजन और मंत्रोच्चार संस्कृत विद्वान कौशलेंद्र दास ने कराया। इस अवसर पर मौजूद भक्तों ने पुष्प वर्षा कर रथ का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here