आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 90 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर की 2 हजार 830 पव्वे देशी एवं अंग्रेजी शराब

0
217
Big action by Excise Department: 90 people arrested and 2 thousand 830 bottles of Indian and foreign liquor confiscated
Big action by Excise Department: 90 people arrested and 2 thousand 830 bottles of Indian and foreign liquor confiscated

जयपुर। जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय की टीम ने अवैध एवं नकली शराब के उत्पादन, भंडारण एवं परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला आबकारी अधिकारी जयपुर शहर देविका तोमर ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध एवं नकली शराब के निर्माण, भण्डारण एवं परिवहन की रोकथाम हेतु विशेष अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है।

पेट्रोलिंग ऑफिसर्स किशन सिंह, रामचन्द्र एवं ममता शार्दुल के नेतृत्व में जयपुर शहर के आबकारी थानों में 51 अभियोग दर्ज कर 90 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । 2 हजार 830 पव्वे देशी एवं अंग्रेजी शराब, 101 लीटर नाजायज हथकड़ शराब, 72 बोतलें अन्य राज्यों की शराब व बीयर सहित 06 वाहनों को जब्त किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान करीब 1 हजार लीटर वाश एवं 06 भट्टियां भी नष्ट की गई है। अभियान के दौरान भविष्य में भी अवैध शराब निर्माण एवं परिवहन में लिप्त संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए विशेष रेड गश्त एवं नाकाबंदी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here