रसद विभाग की बड़ी कार्रवाईःपेट्रोल के अवैध भंडारणका पर्दाफाश किया 359 लीटर पेट्रोल बरामद

0
230
Big action by Logistics Department: Illegal storage of petrol exposed, 359 liters of petrol recovered
Big action by Logistics Department: Illegal storage of petrol exposed, 359 liters of petrol recovered

जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर रसद विभाग ने मंगलवार को जयपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला रसद अधिकारी जयपुर द्वितीय त्रिलोक चन्द मीना ने बताया कि विभाग के प्रवर्तन दस्ते ने जिले के दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से स्टॉक किया गया 359 लीटर पेट्रोल बरामद किया है।

मीना ने बताया कि सांगानेर के छीतरोली में एचपीसीएल डिपो के पीछे विभाग के प्रवर्तन दल ने कार्रवाई करते हुए एक बाड़े से 202 लीटर पेट्रोल बरामद किया। वहीं प्रवर्तन दल ने दूसरी कार्यवाई को अंजाम देते हुए एचपीसीएल डिपो रोड छीतरोली में एक बाड़े से अवैध भंडारित किये गए 157 लीटर पेट्रोल जब्त कर पुलिस थाना बगरू को सुपुर्द किया है। कार्रवाई के दौरान जिला रसद अधिकारी के साथ प्रवर्तन अधिकारी महेश मीणा एवं प्रवर्तन निरीक्षक मुकेश खींची उपस्थित रहे। जिला रसद अधिकारी द्वारा आरोपियों के खिलाफ थाना बगरू में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here