बिहार समाज संगठन ने जारी की आई कार्ड

0
629

जयपुर। बिहार समाज संगठन की ओर से वैशाली नगर स्थित होटल रितु पैलेस पर बैठक बुलाई गई | राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार बैठक की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ प्रदेश मंत्री व शिक्षाविध्द नरेश कुमार मिश्रा ने किया | जिसमें समाज के पदाधिकारी, गणमान्य व्यक्ति एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए | समाज के राष्ट्रीय महामंत्री चंदन कुमार ने कहा कि समाज की ओर से आई कार्ड जारी किया गया है। पदाधिकारी एवं समाज के सदस्यों द्वारा कई मुदो पर चर्चा किया गया। बिहार समाज के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी सुरेश पंडित ने बताया कि आई कार्ड में नाम के साथ फोटो सहित पूरा विवरण व फोन दिया गया है।

कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिए। जिसमें करीब डेढ़ सौ कार्ड का वितरण किया गया। समाज द्वारा जारी कार्ड 1 वर्ष की वैधता दी गई है। जयपुर शहर के तमाम पदाधिकारी विधानसभा अध्यक्ष, कोर कमेटी के सदस्य सभी लोग उपस्थित हुए। आई कार्ड जारी होने से लोगों में खुशी का माहौल है। जिससे समाज से लोग जुड़कर संस्था बिहार में अपनी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं | उपस्थित सदस्य शंभू नाथ झा, सत्यनारायण यादव, चंदन सिंह राम आशीष प्रजापति, रघुवीर राय ,उदय कुमार आदि उपस्थित सदस्यों को नरेश कुमार मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here