कार और ट्रक के बीच में फंसे बाइक सवार, संतुलन बिगड़ने से ट्रक के नीचे आने से एक युवक की मौत

0
138

जयपुर। आमेर थाना इलाके में रविवार रात बाइक सवार दो युवक ओवरटेक के चक्कर में कार और ट्रक के बीच में फंस गए। जिससे उनका संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार ट्रक के नीचे आ गए। इिस हादसे में एक युवक ने मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

हेड कांस्टेबल बिरदीचंद ने बताया कि हादसा रविवार रात को कूकस (जयपुर) स्थित होटल लीला पैलेस के सामने हुआ था। जहां जयपुर से एक बाइक तेज रफ्तार में दिल्ली रोड की तरफ जा रही थी। एकाएक युवक आगे चल रही कार और ट्रक के बीच में बाइक ले ली। बीच में फंस गई। बाइक का हैंडल ट्रक से टकरा गया।

इससे बाइक सवार युवकों का संतुलन बिगड़ा और ट्रक के नीचे गिर गए। इस हादसे में बाइक सवार दिनेश (35) निवासी छीपा का मोहल्ला ब्रह्मपुरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शंकर लाल (31) निवासी कागजी मोहल्ला ब्रह्मपुरी की हालत गंभीर है।

जिसका इलाज एसएमएस अस्पताल में चल रहा है। दोनों युवक हलवाई का काम करते है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर दिनेश का शव उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here