जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दुकान मंगल कर घर जाते समय एक व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया और अचेत अवस्था में उसे रोड पर पटकर जेब से हजारों की नकदी लेकर फरार हो गए।
राहगीरों ने अचेत अवस्था में पीड़ित को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। होश में आने के बाद मेडिकल इत्तला पर पुलिस अस्पताल पहुंची और पर्चा बयान के आधार पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।
जांच अधिकारी एसआई लेखराज ने बताया कि थाना इलाके में स्थित चौसला निवासी रामसिंह गुर्जर (34) की सांगानेर के समीप मदरामपुरा में किराने की दुकान है। दुकान बंद कर वो रात को अपने घर जा रहा था। इसी दौरान दुकान से थोड़ा आगे ही बाइक सवार तीन-चार लड़के आए और उसे रोक कर पैसों की मांग करने लगे।
पीड़ित ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपियों ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार कर दिया। जिसे पीड़ित बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा । बाइक सवार बदमाशों ने उसकी जेब से 35 हजार रुपए निकाले और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।