जयपुर। कालवाड़ थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी आगे लगाकर कार चालक को रुकवाया और उससे मारपीट कर कार छीनने का प्रयास किया। चिल्लाने पर लोग जमा होते देखकर बदमाश वहां से भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार सुशांत सिटी निवासी प्रशांत सिरोही ने मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार से रात को अपने घर जा रहा था। करीब 10 बजे हाथोज में पीछे से बाइक सवार बदमाश आए। बदमाशों ने पत्थर फेंक कर उसकी कार का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद उसके साइड के मिरर को तोड़ा।
जब उसने कार नहीं रोकी तो बदमाशों ने गाड़ी लगा दी। बदमाशों ने उसे कार से उतार मारपीट कर शुरू कर दी और कार की चाबी छीन ली। विरोध स्वरूप चिल्लाने पर लोग जमा होने लगे, यह देखकर बदमाश वहां से भाग निकले।




















