जयपुर। शिप्रापथ थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला गले से चेन तोड़ फरार हो गए। बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान रोड पर गिरकर महिला को चोटिल कर दिया। इसके बाद बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इस संबंध में पीड़िता के बेटे ने थाने चेन स्नेचिंग की वारदात का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि चेन स्नेचिंग की वारदात पटेल मार्ग मानसरोवर निवासी ममता जैन (55) के साथ हुई। जो पटेल मार्ग से अपने घर पैदल जा रही थी। घर से महज कुछ दूरी पर ही बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और झपट्टा मारकर उसे रोड पर गिराते हुए सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए। चोटिल हालत में ममता जैन ने घर पहुंचकर घरवालों को आपबीती सुनाई। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चेन स्नेंचरों तलाश कर रही है।