जयपुर। मुहाना थाना इलाके में चेन स्नेचिंग के दौरान बदमाश ने दो महिलाओं को घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने पता पूछने के बहाने पास आकर चेन तोड़ फरार हो गए। छीना-झपट्टी में स्कूटी सहित दोनों महिलाएं रोड पर गिरने से घायल हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर चेन स्नेचर की तलाश में जुटी है।
जांच अधिकारी एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि लूट की वारदात गंगापुर सिटी निवासी सुमन जायसवाल (35) और उसकी भांजी कविता सुवालका (34) के साथ हुई। एक रिश्तेदार के बर्थडे पार्टी में शामिल होने सुमन अपने परिवार के साथ जयपुर आई थी। वह परिवार के साथ रामपुरा रोड अनीता कॉलोनी में रहने वाली अपनी भांजी कविता के घर रुकी थी। 9 मई को मानसरोवर में वह रिश्तेदार के बच्चे के बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए थे। रात 12.15 बजे मामी-भांजी अपने 2-2 साल के बच्चों को स्कूटी पर लेकर घर लौट रही थी।
रिको पुलिया के नीचे जाते समय बाइक सवार युवक उनकी स्कूटी के पास आया। साथ-साथ चलते हुए रामपुरा रोड का पता पूछा। शक होने पर बिना बोले स्कूटी की रफ्तार बढ़ाई। बदमाश ने पीछे से स्कूटी चला रही कविता के गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ ली। चेन तोड़ने के दौरान छीना-झपट्टी करने पर स्कूटी अनियंत्रित हो गई।
स्कूटी सहित दोनों मासूम और मामा-भांजी रोड पर गिर गए। चेन तोड़कर बदमाश तेजी से भाग निकला। रोड पर गिरने से कविता के हाथ-पैर में और सुमन के सिर में गंभीर चोट आई। घायल कविता के सूचना देने पर परिजन मौके पर पहुंची। परिजनों ने तुरंत दोनों को इलाज के लिए जयपुरिया हॉस्पिटल पहुंचाया। थाने में पीड़ित सुमन के पति ने मामला दर्ज करवाया है।