जयपुर। विद्याधर नगर थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकली एक बुजुर्ग महिला की चेन लूट ली। पुलिस जानकारी में सामने आया कि छीना-झपट्टी के दौरान झटका लगने से महिला रोड पर गिर गई। महिला हाथ में फ्रैक्चर और गले में चोट लगने से घायल हो गई। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं पुलिस फुटेज के आधार पर बाइक सवार लुटेरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि चेन स्नेचिंग की वारदात विद्याधर नगर के सेक्टर-7 निवासी अचला गुप्ता (70) के साथ हुई। जो सुबह मॉर्निंग वॉक पर घर से निकली थी। घर से कुछ दूरी पर पैदल घूमते जाते समय बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए। बदमाशों ने अचला के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ली। छीना-झपट्टी के दौरान झटका लगने से अचला रोड पर गिर गई। जिसे देखते हुए बदमाश तेजी से बाइक लेकर फरार हो गए।
राहगीरों ने रोड पर गिरी घायल महिला को संभालकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आनन-फानन में नाकाबंदी करवाई, लेकिन बाइक सवार लुटेरों का पता नहीं चला। पुलिस ने तुरंत घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है।