बाइकर्स गैंग ने एक महिला सहित तीन लोगों को बनाया शिकार

0
231

जयपुर। शहर में बाइकर्स गैंग का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाइर्क्स गैंग के सदस्यों ने पुलिस कमिश्नरेट में महिला सहित तीन लोगों को शिकार बनाकर उनसे मोबाइल, नगदी व सोने की चेन छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

लक्ष्मी विहार बजरी मंडी निवासी आशा ने करणी विहार थाने में मामला दर्ज करवाया कि बजरी मंडी स्थित उसकी दुकान पर स्कूटी पर सवार होकर दो बदमाश आए और साड़ी देखने के बहाने उसका मोबाइल लेकर भाग निकले। वह इस अप्रत्याशित घटना में कुछ समझ पाती तब तक बदमाश स्कूटी पर सवार होकर तेजी से गलियों में ओझल हो गए। घटना 26 मार्च की दोपहर करीब दो से तीन बजे के बीच की है। पीडिता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। दूसरी घटना में जाट के कुएं का रास्ता निवासी संतु सिंह ने नाहरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार से घर जा रहा था इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसे जबरन पीछे से पकड़ लिया।

इसके बाद बदमाश उसकी जेब से 12 हजार 200 रुपए निकाल कर बाइक से भाग निकले। घटना 25 मार्च की शाम करीब सवा पांच बजे की है। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। तीसरी घटना में पदमावती कॉलोनी निवासी कांता अग्रवाल ने श्याम नगर थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार से घर जा रही थी।

इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर पीछे से बाइक सवार एक बदमाश आया और उसके गले पर झपट्‌टा मार कर सोने की चेन तोड़कर ले गया। घटना 26 मार्च की शाम करीब सवा 6 बजे की है। पीडित ने बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। इस प्रयास में वह गिरते-गिरते बच गई। घटना के बाद पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here