अलवर। बड़ोदामेव कस्बा निवासी बिमला शर्मा को लगातार चौथी बार प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी राजस्थान की महासचिव नियुक्त किया गया। नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह के निर्देशानुसार की गई है।
बिमला शर्मा ने कहा कि पार्टी ने उनके कार्य निष्ठा और जनसेवा को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह अपने पद का निर्वाह पूरी ईमानदारी, निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ करेंगी।
उन्होंने आगे कहा कि पार्टी में रहते हुए उन्होंने क्षेत्र के लोगों के हित में लगातार कार्य किया है और भविष्य में भी जनहित में पार्टी के निर्देशों के अनुसार सेवाएं देती रहेंगी।