स्पाइन सर्जरी की बायपोर्टल तकनीक ने दिया नया जीवन

0
140

जयपुर। प्रियुष न्यूरो एंड सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सको ने यूनिलेट्रल बायपोर्टल एंडोस्कॉपी (यूबीई) तकनीक से स्पाइन सर्जरी कर एक 30 वर्षीय मेडिकल स्टूडेंट को पूर्णतया दर्दरहित जीवन देने में सफलता हासिल की है। स्टूडेंट लंबे समय से इस दर्द से पीडित था। हॉस्पिटल के चीफ कंसल्टेंट न्यूरोसर्जन डॉ. योगेश गुप्ता ने बताया कि यूबीई तकनीक से सटीक, सुरक्षित एवं त्वरित इलाज हो रहा है।

उन्होंने कहा कि यह तकनीक नॉर्थ इंडिया में चुनिंदा स्थानों पर ही उपलब्ध है, इसमें दो छोटे छेद 6 एमएम और 8 एमएम के रास्त सर्जरी की जाती है, जो कि पारंपरिक दूरबीन तकनीक से काफी बेहतर है। इसमें मांसपेशियों और हड्डी को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि मरीज का ऑपरेशन करने के बाद वह 24 घंटे में ही चलने फिरने लगा एवं इसके बाद एक दिन में ही उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस नवीन तकनीक का लाभ लेकर बडी संख्या में मरीज इस असहनीय दर्द से मुक्ति पा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here