मांझे की डोर से घायल परिंदों की बचाई जान

0
80

जयपुर। मकर संक्रांति पर मांझे और पतंग से घायल होने वाले पक्षियों के प्राथमिक उपचार के लिए राजधानी में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से पक्षी सहायता शिविर लगाए गए। इसी कड़ी में कर्म योग सेवा ट्रस्ट की ओर से चांदपोल बाजार में 11 वां पक्षी सहायता केन्द्र लगाया गया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष पं. उमेश व्यास ने बताया कि शिविर में घायल पक्षियों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराकर तत्काल पशु चिकित्सालय तक पहुंचाया गया जिससे पूरी चिकित्सा मिलने पर उनकी जान बच गई। समाजसेवी चेतन अग्रवाल, कैलाश चंद्र अग्रवाल, बंसी लाल परिहार, महेश अग्रवाल सहित अन्य ने शिविर में सक्रिय सहभागिता निभाई। छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, रामगंज, सीकर रोड, गलता गेट, प्रतापनगर, सांगानेर, मानसरोवर सहित अन्य स्थानों पर सौ से अधिक पक्षी सहायता शिविर लगाए गए।

यहां बड़ी संख्या में घायल पक्षियों की प्राथमिक चिकित्सा कर पूरी सावधानी के साथ पक्षी चिकित्सालय भेजा गया। पक्षी प्रेमी अलग-अलग स्थानों से घायल पक्षियों को लेकर इन शिविरों में पहुंचे। कई संस्थाओं ने अपनी ओर से भी घायल पक्षियों को लाने के लिए राइडर तैनात रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here