सांगानेर कोर्ट में पक्षियों के बांधे परिंडे

0
297
Birds tied in Sanganer Court
Birds tied in Sanganer Court

जयपुर । राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के तत्वावधान में सांगानेर कोर्ट परिसर में चुग्गा दाना घर व परिण्डे बांधे गये । बार के पूर्व अध्यक्ष एव राजस्थान जैन युवा महासभा के सांगानेर सम्भाग के महामंत्री एडवोकेट महावीर सुरेंद्र जैन ने बताया कि कोर्ट परिसर में विभिन्न पेडो पर सांगानेर एडीजे राजपाल सिंह अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट नवनीत कुमार व महानगर मजिस्ट्रेट सौम्य कुमार सिंह ने पक्षियों के चुग्गे कें पात्र व पानी के परिण्डे बांधे तथा अधिवक्ताओं व पक्षकारो को उन्हें भरने की शपथ दिलायी।

इस अवसर पर सांगानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महासचिव के साथ कोषाध्यक्ष बुद्धिप्रकाश शर्मा पूर्व अध्यक्ष प्रकाश तिवाड़ी , सुरेंद्र ढाका , हुकम चंद पारीक , विजय मामनानी पूर्व महा सचिव जे पी शर्मा, राजेश पवालिया लक्ष्मी नारायण चौधरी, नेमी चन्द सामरिया, विनोद डोवट्या, अधिवक्ता अश्विनी मिश्रा, संजय शर्मा, सुरेंद्र जैन, अमित जैन, संजय जैन, खेम चन्द सैनी सहित अधिवक्ता व पक्षकार उपस्थित रहें।

राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक युवा महासभा की ओर से भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाणोत्सव वर्ष पर जीव दया के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी के तहत जयपुर महानगर में 5 सम्भागो एवं 15 जोनों के माध्यम से परिन्दों के लिए पानी भरने के परिंडे तथा भोजन के लिए चुग्गा दाना घर वितरण किये जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here