श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तनसिंह जी का जन्मशताब्दी समारोह

0
578
Birth centenary celebration of Tansingh ji, founder of Shri Kshatriya Yuvak Sangh
Birth centenary celebration of Tansingh ji, founder of Shri Kshatriya Yuvak Sangh

जयपुर। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तनसिंह जी की जन्म शताब्दी संदेश यात्रा को झोटवाड़ा स्थित संघ शक्ति कार्यालय, जयपुर से तिलक लगाकर रवाना किया। यह समारोह 28 जनवरी को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली में आयोजित होगा।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि कर्तव्य निष्ठा को उत्तरदायित्व मानकर जीवन पर्यंत समाज की सेवा में समर्पित पूज्य तनसिंह जी देश – प्रदेश का गौरव हैं। ऐसे कर्मशील महापुरुष की पुण्य स्मृति में आयोजित जन्म शताब्दी संदेश यात्रा उनके सिद्धांतों और आदर्शों को जीवन में धारण करने के लिए प्रेरित करेगी।

इस अवसर पर श्री क्षत्रिय युवक संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह बेन्याकाबास, श्री प्रताप फाउंडेशन संयोजक, महावीर सिंह सरवड़ी सहित क्षत्रिय युवक संघ के महिला-पुरुष स्वयं सेवक भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here