जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि महाराणा सांगा मामले में केंद्र की भाजपा सरकार दोहरी राजनीति कर रही है, भाजपा सरकार की जिम्मेदारी बनती है। देश धर्म की रक्षा करने वाले स्वाभिमान ,शौर्य और बलिदान के प्रतीक महाराणा सांगा का अपमान करने वाले पूरे देश को चुनौती देने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन को सदन से बर्खास्त करे। लेकिन भाजपा सरकार इस मुद्दे पर सिर्फ राजनीति कर रही है।
छोटी-छोटी बात पर विपक्ष के सांसदों को केंद्र की भाजपा सरकार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकर बर्खास्त कर देते हैं ।लेकिन इस मुद्दे पर सदन में बयान बाजी हो रही है और भाजपा रेफरी बनकर देश और धर्म का अपमान सहन कर रही है। भाजपा सरकार को तुरंत प्रभाव से इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए अन्यथा स्पष्ट हो जाएगा कि भाजपा से वोट की राजनीति करती है।
उन्हें देश धर्म और महापुरुषों के अपमान से कोई फर्क नहीं पड़ता, महाराणा सांगा को किसी भी पार्टी के किसी भी नेता के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। वह सब के हीरो है ओर हीरो रहेंगे और उन्होंने इतिहास में अपनी जो अमिट छाप छोड़ी है उसे कभी भी मिटाया नहीं जा सकता।




















