भाजपा किसान मोर्चा ने नियुक्त किए जिला प्रभारी

0
130
BJP Kisan Morcha changed district heads of 33 districts ​
BJP Kisan Morcha changed district heads of 33 districts ​

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से आगामी 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती व 15 से 25 अप्रैल तक सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए भाजपा किसान मोर्चा ने जिला प्रभारियों की नियुक्ति की है। मोर्चा के कार्यक्रम प्रदेश संयोजक खीमाराम चौधरी ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारियों को जिलों का प्रभारी बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रकाश भाकर को बीकानेर शहर व देहात, राजेंद्र सिंह रावत को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू, सत्येंद्र त्यागी को जयपुर शहर, बिरदीचंद चौधरी को जयपुर उत्तर व दक्षिण, दुर्गा हटवाल को सीकर व झुंझुनूं, सत्येंद्र सिंह पथेना को अलवर उत्तर व दक्षिण, राजेश ढाका को दौसा, राधेश्याम गुर्जर को भरतपुर व धौलपुर, ओमप्रकाश मीणा को करौली, जगदीश यादव को सवाईमाधोपुर, समरथ सिंह राठौड़ को अजमेर शहर व देहात, गुरजंट सिंह धालीवाल को टोंक, रामनिवास मंडा को नागौर शहर व देहात, सूर्यप्रकाश शर्मा को भीलवाड़ा, राजेंद्र सिंह को जोधपुर शहर, उत्तर व दक्षिण, चिराग चौधरी को जालोर व सिरोही, जीवन चौधरी को बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, खीमाराम चौधरी को उदयपुर शहर व देहात, पाली, प्रतापगढ़, गणपत सिंह राठौड़ को बांसवाड़ा व डूंगरपुर, रघुवीर सिंह तंवर को चित्तौड़गढ़ व राजसमंद, कमलेंद्र सिंह हाडा को कोटा शहर व देहात, संजय धाकड़ को बारां, बूंदी व झालावाड़ का जिला प्रभारी बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here