भाजपा का झंडा लगाकर घूम रहे भाजपा नेताओं ने निर्दोष व्यक्ति को खुलेआम कुचलकर मारा, कानून व्यवस्था चौपट: खाचरियावास

0
23
By reversing the wheels of the bulldozer, the Supreme Court slapped the face of the BJP's double engine government: Khachariyawas
By reversing the wheels of the bulldozer, the Supreme Court slapped the face of the BJP's double engine government: Khachariyawas

जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजधानी जयपुर में भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगी हुई स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे भाजपा के नेता खुलेआम गाड़ी से कुचलकर एक व्यक्ति को मार कर भाग जाते हैं। पहले गाड़ी में बैठे हुए भाजपा नेता खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए लाल ब्रेजा गाड़ी के कांच तोड़ देते हैं और उसके बाद एक व्यक्ति को कुचल कर भाग जाते हैं। मौके पर ही उसे व्यक्ति की मौत हो जाती है।

राजधानी जयपुर सहित पूरे राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। भाजपा का झंडा लगी हुई गाड़ियां घूम रही है जो खुलेआम डकैती, फिरौती,अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम दे रही है। आम आदमी की सुनने वाला कोई नहीं है जयपुर में रोज चेन तोड़ी जा रही है। कई महिलाओं की मृत्यु हो चुकी है लोग और महिलाएं बाहर निकलने से डरने लगे है । मुख्यमंत्री खुद कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदार है।

गृह मंत्री होने के नाते उनको जवाब देना चाहिए भाजपा का झंडा लगाकर गाड़ी लेकर घूमने वाले लोगों को क्या लोगों की जान लेने का कानूनी अधिकार मिल गया है । सरकार को जवाब देना पड़ेगा और बताना चाहिए कौन लोग भाजपा का झंडा लगाकर सरकार की ताकत का इस्तेमाल करके लोगों को कुचल रहे हैं।

खाचरियावास ने कहा कि सरकार हर मामले को दबा देती है ना तो लोगों को न्याय मिलता है ना ही सहायता मिलती है। जनता की सुनने वाला कोई नहीं है। सरकार आगे चलकर जवाब दे और घटना की जिम्मेदारी ले । अन्यथा सरकार को कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर जवाब देने के लिए मजबूर करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here