जयपुर। भाजपा राजस्थान प्रभारी राधामोहनदास अग्रवाल गुरुवार को भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश संयोजक ज्वैलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकप्रिय उद्योगपति राजू मंगोड़ीवाला के घर पर पधारे। इस अवसर पर भाजपा राजस्थान प्रभारी राधामोहनदास अग्रवाल राजू मंगोड़ीवाला से राजनीतिक चर्चा के साथ प्रदेश में उद्योग व्यापार जगत को गति देने, प्रदेश में विकास कार्यों की बढ़ी गति एवं युवाओं के रोजगार बढ़ाने के साथ 2047 से पहले विकसित राजस्थान बनाने पर फोकस किया।
राजू मंगोड़ीवाला ने प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में उद्योगों के लिए दस नई नीतियां लागू कर उद्योग व्यापार जगत को प्रमोट करने, विभिन्न विकास कार्योंए राजनीति गतिविधियों पर जानकारी दी। इससे पहले भाजपा राजस्थान प्रभारी राधामोहनदास अग्रवाल के राजू मंगोड़ीवाला के घर पहुंचने पर ज्वैलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला ने परिजनों सहित राजस्थानी साफा पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान जस संयोजक अशोक माहेश्वरी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।