भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

0
208
BJP state president Madan Rathod met public representatives and workers
BJP state president Madan Rathod met public representatives and workers

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तुरंत निर्देश देकर त्वरित समाधान की दिशा में कदम उठाए। गंगापुर, झुंझुनूं, सीकर और चूरू सहित अनेक क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपने क्षेत्र की समस्याएं प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष रखीं। राठौड़ ने प्रत्येक मामले को गंभीरता से लेते हुए नियमानुसार कार्रवाई के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से तत्काल संवाद किया और आवश्यक निर्देश जारी किए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव जनसेवा को प्राथमिकता देती है। हमारा उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि जनता के विश्वास को बनाए रखना है। हमारी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जनता और संगठन के बीच की सबसे मजबूत कड़ी है। राठौड़ ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए भाजपा कार्यकर्ताओं से भी संवाद किया और उनके सुझाव व अनुभवों को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा, “भाजपा का कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है।

हमारे लिए कार्यकर्ता सर्वोपरि हैं और सदैव प्राथमिकता में रहेंगे। यही कार्यकर्ता भाजपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं।” भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस कथन को दोहराया जिसमें वे कहते हैं, “देश के 140 करोड़ नागरिक ही मेरा परिवार हैं।” इसी भावना के साथ भाजपा कार्य कर रही है – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ। राठौड़ ने कहा कि भाजपा न केवल एक राजनीतिक दल है, बल्कि यह एक विचार और संस्कार है, जो जनसेवा, राष्ट्रहित और संगठन की मजबूती के लिए सतत कार्य करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here