जयपुर। भाजपा कार्यकर्ता कार्तिकेय शर्मा ने जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं आंध्र प्रदेश के सहप्रभारी सुनील देवधर से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कार्तिकेय शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित पुस्तक “अंत्योदय” के विषय में चर्चा की तथा उससे जुड़े विचार साझा किए। इस विशेष अवसर पर भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता मोहित गौतम एवं महेश जी भी उपस्थित रहे।