रक्तदान एवं मेडिकल कैंप का आयोजन, बड़ी संख्या में उमड़े लोग

0
216
Blood donation and medical camp organized, large number of people gathered
Blood donation and medical camp organized, large number of people gathered

जयपुर। स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निर्मल मन फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन आदर्श विद्या मंदिर मालवीय नगर में किया गया। इस रक्तदान शिविर में कई समाजसेवियों एवं उद्योगपतियों एवं समाज के प्रभुत्व वर्ग ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण मोर्चा की ओर से 100 से अधिक पौधे कार्यक्रम में उपलब्ध करवाएं गए थे।

इस शिविर में न केवल रक्तदान करने वाले युवा और समाजसेवियों की भागीदारी रही, बल्कि विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने मेडिकल जांच सुविधाओं का भी लाभ उठाया। शिविर में जनरल चेकअप, ब्लड प्रेशर, शुगर, आंखों की जांच, ईसीजी व दवा वितरण जैसी सेवाएं निशुल्क प्रदान की गईं। शिविर के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न भी वितरित किए गए। इस आयोजन ने न सिर्फ सेवा और समर्पण की मिसाल पेश की, बल्कि समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया।

कार्यक्रम में अतिथि राजस्थान जन मंच पक्षी चिकित्सालय से कमल लोचन, महेश शर्मा (अध्यक्ष व्रिप फाउंडेशन) एवं टीम, डॉ. मनीष गुप्ता (क्रिटिकल केयर), नई सोच नई शक्ति फाउंडेशन से रोजी बारोलिया एवं भीम सिंह कासनिया (प्रवासी संघ राजस्थान), डॉ. एनसी पवार (वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक), संयुक्त चौरसिया समाज से हरेंद्र चौरसिया एवं उनकी टीम, पिंकसिटी प्रेस क्लब के पूर्व कोषाध्यक्ष गिरिराज गुर्जर, उमा शर्मा जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा जयपुर दक्षिण देहात, आशा शर्मा जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सवाई माधोपुर, सुनीता सैनी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा अलवर, नृत्यम फाउंडेशन की अध्यक्ष व समाज सेविका काजल सैनी, महिला चिकित्सालय टीम, आयुष्मान ब्लड बैंक की टीम उपस्थित रही। इस अवसर पर आए हुए सभी गणमान्य लोगों ने संस्था के द्वारा आयोजित हुए कार्यक्रम की जमकर सराहना की एवं बधाई दी।

संस्था के संरक्षक कमलेश शर्मा ने कहा कि संस्था सभी वर्गो को साथ लेकर चलने का कार्य कर रही है। समय-समय में जरूरतमंद की मदद करना एवं धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन संस्था के प्रमुख कार्य है।

संस्था के अध्यक्ष कैलाश ओझा ने बताया कि समाज में इस तरह के कार्य होते रहना चाहिए, संस्था द्वारा समय-समय पर गौ-सेवा, कम्बल वितरण, जरूरतमंद को भोजन का वितरण, पर्यावरण संरक्षण का कार्य आदि किए जाते है।

इस कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष राहुल सैनी, महासचिव जयबीर सिंह, महामंत्री प्रेम प्रकाश शर्मा, दीनानाथ झा-जयपुर जिला संरक्षक, मीडिया प्रभारी-योगेंद्र कुमार, सचिव कविता झा, रोशन झा, अलवर जिला अध्यक्ष नीरज माहेश्वरी, दौसा जिला अध्यक्ष सूरज पोसवाल आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण मोर्चा के अध्यक्ष पुष्पेंद्र भूटानी ने सभी को शुभकामनाएं दी।

स्वास्थ्य के प्रति दिखा जागरूकता का उत्साह

रक्तदान शिविर में कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर समाजसेवा की दिशा में कदम बढ़ाया। आयोजकों ने बताया कि शिविर के माध्यम से दर्जनों यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित होगा।

आयोजकों को मिला भरपूर सहयोग

इस आयोजन में डॉक्टरों की टीम, समाजसेवियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और स्थानीय प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा। आयोजन की सफलता पर आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here