शशि खंडेलवाल की स्मृति में रक्तदान शिविर 1 दिसंबर को

0
312

जयपुर। शशि खंडेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट जयपुर की ओर से शशि खंडेलवाल की स्मृति में 1 दिसंबर को श्री महावीर दिगंबर जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय,सी स्कीम में प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक 25वें विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

शिविर संयोजक शरद खंडेलवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर का शुभारंभ शारदा पीठाधीश्वर सीतराराम महाराज,कदम्ब डूंगरी के कर कमलों से किया जाएगा। शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर उन्हे सम्मानित किया जाएगा। इस शिविर में सपरिवार रक्तदान करने वाले दम्पत्तियों को साफा व दुशाला पहना कर सम्मानित किया जाएगा। इस रक्तदान शिविर में देहदान व अंगदान एवं नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र भी भरवाए जाएंगे।

पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने बताया कि इस ट्रस्ट के माध्यम से पिछले 25 सालों से रक्तदान शिविर का आयोजन होता आ रहा है। जिसका मूल उद्देश्य आमजन में रक्तदान के प्रति जागरुकता पैदा करना है। इस शिविर में एसएमएस अस्पताल ब्लड बैंक,संतोकबा दुर्लभ जी अस्पताल ब्लड बैंक एवं स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक की टीमें रक्त एकत्रित करेंगी। शिविर में एकत्रित रक्त थेलेसिमिया पीड़ित के साथ अन्य जरुरतमंद लोगों का काम आएंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here