विश्व रक्तदाता दिवस: राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

0
256
Blood donation camp organized at National Ayurveda Institute, Jaipur
Blood donation camp organized at National Ayurveda Institute, Jaipur

जयपुर। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर में शनिवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्टेट डायरेक्टर संधू प्रकाश भटनागर ने किया।

इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के अस्पताल (आईपीडी) एवं एनएसएस इकाई ने एसएमएस अस्पताल जयपुर की सहयोगी टीम के साथ मिलकर किया गया। इस अवसर पर रोग निदान विज्ञान विभाग द्वारा अस्पताल में आने वाले रोगी और उनके परिजनों के रक्त समूह की जांच निःशुल्क की गई।

कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने कहा रक्तदान केवल एक सामाजिक दायित्व नहीं,बल्कि यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। आयुर्वेद केवल उपचार ही नहीं सिखाता, वह जीवन के मूल्यों और सेवा भावना की भी शिक्षा देता है। हमें गर्व है कि हमारे संस्थान के शिक्षक, छात्र, चिकित्सक और कर्मचारी इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।

रक्त की कमी से हर वर्ष हजारों लोगों की जान जाती है। यदि हर स्वस्थ व्यक्ति वर्ष में एक या दो बार स्वैच्छिक रक्तदान करे तो देश में रक्त की कभी कमी नहीं होगी। हम सभी से आग्रह करते हैं कि इस प्रकार के आयोजनों में सक्रिय भागीदारी निभाएं और जरूरतमंदों को जीवनदान देने में सहयोग करें।

आवासीय चिकित्साधिकारी डॉ.आभा सिंह ने बताया रक्तदान शिविर में संस्थान के शिक्षकों, चिकित्सकों, अधिकारियों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर के दौरान कुल 75 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो गंभीर रोगियों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनमानस में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और आवश्यक समय पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना रहा।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के एनएसएस इकाई के प्रभारी डॉ. महेंद्र प्रसाद ने बताया कार्यक्रम के माध्यम से समाज में यह संदेश दिया गया कि रक्तदान एक सरल, सुरक्षित और अत्यंत पुण्य कार्य है।संस्थान की एनएसएस इकाई द्वारा विभागों के साथ समय समय पर रतदान शिविर के साथ सामाजिक सरोकार के कार्यो को किया जाता है।

कार्यक्रम में संस्थान की कुलसचिव प्रो. अनीता शर्मा, चिकित्सालय अधीक्षक प्रो. अनुपम श्रीवास्तव,पैथ्लोजिस्ट डॉ देवेन्द्र लढ़ा सहित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सक, शिक्षक गणमान्यजन उपस्थित रहे और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here