बनीपार्क सिंधी कॉलोनी विकास समिति और मातृशक्ति के बैनत तले रक्तदान शिविर का आयोजन

0
169

जयपुर। बनीपार्क सिंधी कॉलोनी विकास समिति और मातृशक्ति के संयुक्त तत्वावधान में 13वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ श्रीअमरापुर दरबार के संत मोनू साई ने दीप प्रज्जवलित व आरती करके किया। इस शिविर में सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल शर्मा,भाजपा प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

इस रक्तदान शिविर में 225 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम संयोजक नीरज दियालानी ने बताया कि पहली बार रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट दिया गया और माला और साफा पहनाकर विशेष सम्मान किया गया।इस रक्तदान शिविर में एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई।

जिसमें मिशन बेजुबान के तहत बेघर और बेसहारा पशुओं को घर दिलाने की मुहिम की भी शुरुआत की गई। समिति के अध्यक्ष दीपक कालरा और मातृशक्ति की अध्यक्ष सानवी चंदानी के नेतृत्व में आयोजि इस शिविर में पूज्य पंचायत सिंधी कॉलोनी के पदाधिकारी और स्थानीय समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here