स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में उमड़े रक्तदाता, 250 यूनिट रक्त एकत्रित

0
120

जयपुर। राजधानी जयपुर में स्वर्गीय राजेंद्र मावर की पंचम पुण्यतिथि पर आयोजित 5वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस दौरान 250 यूनिट रक्त एकत्रित कर अस्पतालों में जरूरतमंद मरीजों के लिए भेजा गया। इसके अलावा रक्तदान शिविर पर पहुंचे रक्तदाताओं को सम्मान और सर्टिफिकेट दिया गया।

शिविर का आयोजन गुरुवार को न्यू सांगानेर रोड,स्वेज फार्म,सोडाला स्थित होटल रॉयल अक्षयम में किया गया। आयोजनकर्ता सागर मावर ने बताया कि यह शिविर उनके पिता की स्मृति में हर साल आयोजित किया जाता है, ताकि समाज सेवा और मानवता को बढ़ावा मिल सके। वही पिताजी के आदर्शों पर चलकर सेवा कार्य आगे भी जारी रहेगा ।

श्रद्धांजलि सभा और रक्तदान शिविर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संगठन महासचिव ललित तुनवाल, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, डॉ. अर्चना शर्मा, आर.आर. तिवाड़ी, अभिषेक चौधरी, जसवंत गुर्जर, राजेंद्र सैन, हरसहाय यादव सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय लोग और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

आयोजक सागर मावर ने कहा कि शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त एकत्रित करना और मानवता के इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाना है। श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय राजेंद्र मावर के योगदान को याद किया गया और सभी से रक्तदान शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here