BMCHRC एवं कैंसर केयर का 28 वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित

0
124
BMCHRC and Cancer Care organised their 28th Foundation Day celebrations
BMCHRC and Cancer Care organised their 28th Foundation Day celebrations

जयपुर। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एवं कैंसर केयर का 28वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सन्मान समारोह से हुआ, जिसमें अस्पताल और कैंसर केयर में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चिकित्सकों, कर्मचारियों और सहयोगियों का सम्मान किया गया।

इस दौरान चिकित्सालय के अध्यक्ष नवरतन कोठारी ने 28 वर्षों के सफर और कैंसर उपचार एवं जागरूकता में किए गए महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। चिकित्सालय की वरिष्ठ उपाध्यक्षा अनिला कोठारी ने आगामी वर्षों में अस्पताल को 300 से बढ़ाकर 500 बेड का विस्तार, नए उन्नत उपकरण और कैंसर के उपचार व देखभाल में नवाचारों की योजनाओं की जानकारी भी साझा की।

सन्मान समारोह के बाद कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण आकर्षण अंजना चांडक द्वारा प्रस्तुत “द्रौपदी” नामक एकल नाटक रहा। नाटक ने जीवन के संघर्ष, नारी सशक्तिकरण और समाज में महिलाओं की भूमिका को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता, अधिकारी और आमजन की उपस्थिति ने इसे और भी यादगार बनाया।

इस विशेष अवसर कैंसर केयर संरक्षिका सुनीता गहलोत ने कहा कि चिकित्सालय एवं इसकी सहयोगी संस्था कैंसर केयर ने राजस्थान में कैंसर उपचार और जागरूकता में जो योगदान दिया है, वह अनुकरणीय है, और समाज में स्वास्थ्य सुधार के लिए ऐसे प्रयास निरंतर जारी रहना चाहिए।

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मिला सम्मान

समोराह में संजीवनी अवार्ड से मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. तराचंद गुप्ता, सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. प्रवीण गुप्ता, एनेस्थीसियोलॉजिस्ट डॉ. सचिन बंसल एवं हेमेटो-ऑन्कोलॉजी में डॉ. उपेंद्र शर्मा को पुरस्कृत किया गया। नर्सिंग में आई केयर अवॉर्ड, पैरामेडिकल्स और प्रशासनिक टीम में मार्वल्स अवॉर्ड, नर्सिंग वार्ड / यूनिट) में वी केयर अवॉर्ड वार्ड-4 डे केयर को दिया गया।

स्टार टीम अवॉर्ड ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग, ब्लड सेंटर, फाइनेंस और अकाउंट्स, प्रिवेंटिव ऑन्कोलॉजी (कैंसर जांच आपके द्वार टीम), सोशल ग्रुप (कैंसर केयर टीम) को दिया गया। साथ ही 20 वर्ष पूर्ण करने पर धीरेंद्र सिंह तोमर, जयराम राईका, रमा मथुरिया और प्रेम बाई को गोल्डन ईयर अवार्ड से नवाजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here