तीन दिन से लापता महिला का कुएं में मिला शव

0
306
death
death

जयपुर। कोटखावदा थाना इलाके में रूपाहेडी गांव के एक कुएं में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कुआं अधिक गहरा होने के कारण एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया और उसकी मदद से शव को बाहर निकाला गया।

थानाधिकारी अब्दुल वहीद के अनुसार शव की शिनाख्त सीता देवी (40) पत्नी मलखान गवारिया निवासी रूपाहेडी के रूप में की गई। महिला मानसिक रूप से बीमार थी जो 4 जुलाई से घर से लापता थी, घरवाले अपने स्तर पर ही महिला की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए चाकसू मुर्दाघर में रखवाया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कुआं अधिक गहरा होने के कारण एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया और उसकी मदद से शव को बाहर निकाला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here