नीलकंठ आईवीएफ के मेगा इनफर्टिलिटी कैंप में बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर पहुंचे

0
311
Bollywood actor Gulshan Grover reached the mega infertility camp of Neelkanth IVF.
Bollywood actor Gulshan Grover reached the mega infertility camp of Neelkanth IVF.

जयपुर । प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर जयपुर स्थित नीलकंठ आईवीएफ के मेगा इनफर्टिलिटी जागरूकता कैंप में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। गुलशन ग्रोवर की नीलकंठ आईवीएफ जयपुर सेंटर विजिट बॉलीवुड के प्रतिष्ठित अभिनेता गुलशन ग्रोवर जिन्हें बॉलीवुड के बैडमैन के नाम से भी जाना जाता है, वह मेल इन्फर्टिलिटी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 21 जनवरी को नीलकंठ आईवीएफ के मेगा इन्फर्टिलिटी जागरूकता कैंप विजिट किया और मेल इन्फर्टिलिटी के बारे में बातचीत शुरू करने का संदेश दिया। (खुल कर बात करो)।

गुलशन ग्रोवर बैडमैन से गुड मैन बनने के संदेश के साथ आगे आए और कहा कि अगर कोई कपल इन्फर्टिलिटी संबंधी समस्याओं का सामना कर रहा है और कन्सीव करने में प्रॉब्लम का सामना कर रहा है, तो कपल को केवल महिला साथीको दोष देने के बजाय एक साथ आना चाहिए और इसका सामना करना चाहिए। इनफर्टिलिटी की समस्या के लिए पुरुष और महिला लगभग समान रूप से जिम्मेदार हैं और उन्हें माता-पिता बनने की यात्रा में एक-दूसरे का साथ देना चाहिए।


नीलकंठ आईवीएफ की सीनियर फर्टिलिटी एक्सपेर्ट और निदेशक डॉ सिमी सूद और वैज्ञानिक निदेशक डॉ. आशीष सूद ने इन्फर्टिलिटी की समस्या पर प्रकाश डाला। जिससे हमारी आबादी का 10-14 प्रतिशत प्रभावित होता है, जिसमें से 40-50 प्रतिशत समय मेल फैक्टर भी इनफर्टिलिटी के लिए जिम्मेदार होता है। उन्होंने मेगा इनफर्टिलिटी कैंप जैसे आयोजनों के माध्यम से इन्फर्टिलिटी को ले कर समाज में जागरूकता पैदा करने और लेटेस्ट रिप्रोडक्टिव तकनीकों के बारे में जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

डॉ. आशीष सूद ने कहा कि प्रत्येक जोड़ा माता- पिता बनने का हकदार है और हमारा लक्ष्य अपने मरीजों को सर्वाेत्तम संभव उपचार प्रदान करना है। आज हम खुश हैं कि इस अवसर पर हमारे साथ प्रतिष्ठित अभिनेता गुलशन ग्रोवर भी मौजूद हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विशेष छूट और ऑफर के साथ नीलकंठ आईवीएफ द्वारा आयोजित ये मेगा कैंप निःसंतान दम्पतियों की मदद के लिए भी है क्यूंकी नीलकंठ आईवीएफ़ का लक्ष्य आईवीएफ उपचार को सभी के लिए अफॉर्डेबल बनाना क्वालिटी फैसिलिटी ट्रीटमेंट प्रदान करना भी है। इस दो दिवसीय शिविर का उद्देश्य लोगों को पुरुष और मेला नि संतातना  के मुद्दों के बारे में जागरूक करना और मिथकों को दूर करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here