बॉलीवुड एक्ट्रेस महक चहल ने किया मिस्टर जयपुर ऑफ द ईयर का खिताब उदित सिंह जघीना के नाम

0
418
Bollywood actress Mehak Chahal
Bollywood actress Mehak Chahal

जयपुर। स्टार क्रिएशन्स की तरफ से लखनऊ में आयोजित टाइम्स रनवे नाइट और इंडियन आइकॉनिक अवॉर्ड सेरेमनी 2024 में बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस महक चहल ने मिस्टर जयपुर ऑफ द ईयर का खिताब भरतपुर के गांव जघीना निवासी उदित सिंह जघीना के नाम किया। इंडियन आइकॉनिक अवार्ड्स और रनवे नाइट शो के आयोजक नितुल श्रीवास्तव या निर्देशक सूरज श्रीवास्तव रहे।

इंडियन आइकॉनिक अवॉर्ड 2024 सेरेमनी में देश भर से काफी मॉडल्स ने भाग लिया और चुनिंदा मॉडल्स को ही अवार्ड दिया गया, जिसमें बॉलीवुड एंड टीवी एक्ट्रेस महक चहल ने मिस्टर जयपुर ऑफ द ईयर का खिताब उदित सिंह जघीना को प्रदान कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि उदित सिंह जघीना वर्ष 2021 में मिस्टर स्टार ऑफ राजस्थान और 2022 में स्टार ऑफ इंडिया के खिताब से भी नवाजे जा चुके है।

साथ ही अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो जैसी ब्रांड्स के मॉडल है। मिस्टर जयपुर ऑफ द ईयर खिताब अपने नाम करने के बाद उदित सिंह जघीना का नाम मॉडल ऑफ फेम बाय पिंक कॉन्सेप्ट्स के लिए भी नामांकित किया गया है और जल्द ही उन्हें जयपुर में आयोजित होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here