जयपुर सेशन कोर्ट में बम की सूचना से मची अफरा-तफरी, कोर्ट परिसर को कराया खाली

0
56

जयपुर। बनीपार्क स्थित जयपुर सेशन कोर्ट में बुधवार सुबह बम होने की सूचना से हड़कम्प मच गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कोर्ट परिसर में सर्च अभियान शुरु किया। जिसमें बम निरोध दस्ता और डॉग स्क्वॉड टीम ने पूरी बिल्डिंग को खाली करवाते हुए चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। पुलिस के सर्च अभियान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि बुधवार सुबह सेशन कोर्ट परिसर में स्थित चौथे माले की पोक्सो कोर्ट को एक ईमेल आया। जिसमें लिखा था कि कोर्ट परिसर में बम लगाया हुआ है। कोर्ट रीडर ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सभी टीमें मौके पर पहुंचीं और कोर्ट परिसर को खाली कराया गया। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर मौजूद हैं और कोर्ट परिसर की कोने-कोने की जांच की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात रहा।

समय के अभाव का जिक्र कर पुलिस ने बार -बार लोगों से दूर रहने की अपील

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि यह इमारत लगभग सात मंजिल की थी, इसलिए पूरे परिसर की तलाशी में समय लगेगा। सुरक्षा के लिहाज से कोर्ट में मौजूद सभी लोगों को बार-बार परिसर से दूर रहने के लिए कहा गया। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बारीकी से जांच करने में जुटी है। इसी के साथ ही साइबर टीम भी आए हुए मेल की आईपी एड्रेस तलाशने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here