जयपुर। बनीपार्क के राजकीय आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लेबर कॉलोनी में बुधवार को वैशालीनगर गायत्री चेतना केन्द्र की ओर से पुस्तक मेला लगाया गया। विद्यालय की प्रिंसिपल तृप्ति चौहान ने पुस्तक मेले का उद्घाटन किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी पसंद की पुस्तकें खरीदी।
पुस्तक मेले में बाल निर्माण की कहानियां, देश-विदेश के महापुरुषों, महानायिकाओं के व्यक्तित्व पर आधारित पुस्तकें विशेष रूप से प्रदर्शित की गई। केन्द्र की प्रभारी उमा भाटी ने इस मौके पर कहा कि विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों के साथ प्रेरणादायी पुस्तकें भी पढऩी चाहिए। पुस्तकों को पढऩे तुरंत प्रकाश मिलता है। इस मौके पर कृष्णा शर्मा, ज्योति शर्मा, भावना चौधरी सहित अन्य अध्यापिकाएं भी उपस्थित रहीं।