ऑनलाइन होटल बुक करवाना महंगा पड़ा युवक को, करीब पांच लाख रुपए ठगे

0
308

जयपुर। एक युवक को ऑनलाइन होटल बुक करवाना महंगा पड़ गया। बदमाशों ने होटल बुक करवाने के नाम पर दो बार में उससे करीब पांच लाख रुपए ठग लिए। इस पर पीडित ने बनीपार्क थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार घीया मार्ग निवासी दिनेश कुमार चौधरी ने मामला दर्ज करवाया कि उसने 18 जनवरी को ऑनलाइन लेमन ट्री होटल बुक करवाने के लिए उसके कस्टमर केयर पर सम्पर्क किया था।

इसके बाद उसके मोबाइल पर एक नम्बर से वॉटसअप आया। वॉटसअप कॉल कर आरोपी ने होटल बुक करवाने के लिए 28390 रुपए एडवांस जमा करवाने लिए कहा और उससे ओटीपी मांगे। आरोपी ने ओटीपी में नेटवर्क समस्या बताकर दो बार में उसके खाते से ओटीपी पूछकर 496671 रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर एक मोटी राशि खाते से निकाले जाने का मैसेज आने पर उसे ठगी का अहसास हुआ। इस पर उसने पुलिस से सम्पर्क किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here