देशभक्ति की भावना से जुड़कर खास बनी बॉर्डर 2 : आन्या सिंह

0
35
Border 2 became special because of its connection to the feeling of patriotism: Anya Singh
Border 2 became special because of its connection to the feeling of patriotism: Anya Singh

जयपुर। अभिनेत्री आन्या सिंह जल्द ही देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म बॉर्डर 2 में नजर आएंगी। अपनी पिछली फिल्म से पहचान बना चुकी आन्या के लिए यह फिल्म केवल एक अभिनय प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि भावनात्मक और गर्व से जुड़ा अनुभव है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में उनके रोल का छोटा या बड़ा होना उनके लिए मायने नहीं रखता, बल्कि बॉर्डर 2 जैसी ऐतिहासिक और देशभक्ति फिल्म का हिस्सा बनना ही उनके लिए सबसे बड़ी बात है।

आन्या ने बताया कि उनके दादा भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं और 1971 के युद्ध में उन्होंने भाग लिया था, जिस पर बॉर्डर 2 आधारित है। ऐसे में इस फिल्म से उनका जुड़ाव और भी निजी हो जाता है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके लिए अपने दादा और देश के वीर सैनिकों को सम्मान देने का एक माध्यम है।

आन्या के अनुसार, जब उन्हें फिल्म का प्रस्ताव मिला तो उन्होंने बिना किसी हिचक के तुरंत हां कह दी, क्योंकि यह उन सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है।

फिल्म बॉर्डर 2 में आन्या सिंह के साथ आहान शेट्टी नजर आएंगे। इसके अलावा सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और मोना सिंह जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here