राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ब्रह्मकुमारीज की आध्यात्मिक मूवी द लाइट ने लोगों को किया रोमांचित

0
316
Brahma Kumaris' spiritual movie The Light thrilled people at Rajasthan International Film Festival
Brahma Kumaris' spiritual movie The Light thrilled people at Rajasthan International Film Festival

जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दे लाइट मूवी का खास प्रीमियर रखा गया ।राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ब्रह्माकुमारी संस्था के गोडलीवुड स्टूडियो द्वारा निर्मित ‘द लाइट’ का खास प्रीमियर रखा गया।यह फ़िल्म पिताश्री ब्रह्मा जीवन मूल्यों को दर्शाती है।इस फ़िल्म से ब्रह्माकुमारी संस्था ने मानवता के नैतिक और आध्यात्मिक चरित्र को बेहतर बनाने का संदेश दिया है।देश ही नहीं दुनिया के कोने कोने से आए लोगों ने द लाइट की प्रशंसा की। मूवी को जूरी द्वारा फाइनलिस्ट में भी चयनित किया गया है।

खासतौर पर मौजूद रही फ्रेंच एक्ट्रेस मारियन बोर्गो,ऑस्ट्रेलिया के हिन्दुस्तानी हिंदीभाषी एक्टर चार्ल्स ,जर्मन एक्टर राफेल,सोशल एक्टिविस्ट पवन मेहता, राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर सुमनेंद्र हर्ष,अंशु हर्ष,वूमेन एक्टिविस्ट डॉ कृति भारती,युगधारा विजया मैगजीन की एडिटर अर्चना सिंह,इंटरनेशनल जर्नलिस्ट अजीत राय ,ब्रह्माकुमारी सेंटर जोधपुर की संचालक बीके शील दीदी, गोडलीवुड स्टूडियो को प्रोग्राम डायरेक्टर बीके शिखा बीके सिंगर एंड एंकर बीके आकांक्षा।

मूवी के अंत में जोधपुर सेंटर की निर्देशिका बीके शील दीदी ने सभी का इस आध्यात्मिक मूवी का साक्षी बनने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने उपस्थित सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की। तथा राजयोग के माध्यम से अपने जीवन को परिवर्तित करने का संदेश भी दिया। साथ ही लोगों ने अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा कि आज द लाइट के माध्यम से उन्हें खुद को जानने और आध्यात्मिकता पर चलने जरिया मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here