शोरूम का ताला तोड़ लाखों रुपए के बिजली के तार चोरी

0
167
Jewelery stolen along with cash worth lakhs of rupees from an abandoned house
Jewelery stolen along with cash worth lakhs of rupees from an abandoned house

जयपुर। करधी विहार थाना इलाके में अज्ञात बदमाश एक शोरुम का ताला तोड़कर उसमें से लाखों रुपए के बिजली के तार चोरी कर ले गए। शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

गौरतलब है 11 अगस्त रात करीब 1 बजे के आसपास अज्ञात नकबजन गोविंद एंटरप्राईजेस शोरुम पहुंचे और शटर को बीच से मोड़ कर दुकान के अंदर घुसे और सीसीटीवी फुटेज से बचने के लिए रुमाल को मुंह पर बांधा लिया। जिसके बाद आरोपी लाइटर से दुकान की तलाशी लेने लगे।

जिसके बाद आरोपियों ने गल्ले को तोडा और उसमें रखी नकदी चुरा ली। आरोपी दुकान से 1. 1.5 एमएम के 28 बण्डल, 2-2.5 एमएम के 27 बण्डल, 3-4 एमएम के 14 बण्डल, व पोलिकेब कम्पनी के वायर 1-4एमएम के 2 बण्डल, 2-6 एमएम के 1 बण्डल 3-1.5एमएम के 3 बण्डल, 4-2.5एमएम के 6 बण्डल दुकान से चोरी कर ले गए, जिन की कीमत करीब पांच से सात लाख रुपए बताई जा रही हैं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के लोगों को सीसीटीवी फुटेज दिखाए ,फुटेज के आधार पर स्थानीय लोग एक कबाड़ी पर शक जाहिर कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here