पैलेस ऑन व्हील्स में शादी कर सकेंगे दूल्हा-दुल्हन

0
259
Palace on Wheels
Palace on Wheels

जयपुर। राजस्थान पर्यटन विभाग ने एक नई पहल करते डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ाना देने के लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम की लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए इस्तेमाल करने का फैसला लिया है। जिसमें दूल्हा-दुल्हन पैलेस ऑन व्हील्स में प्री और पोस्ट वेडिंग शूट भी करवा सकेंगे। उप मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने बताया कि पैलेस ऑन व्हील्स को डेस्टिशन वेडिंग के लिए उपलब्ण करवाने का बड़ा निर्णय है। इससे राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग को अत्यधिक बढ़ावा मिलेगा। वहीं राजस्थानी कला और संस्कृति के साथ वैदिक वैवाहिक रीति-रिवाजों के प्रति विदेशी सैलानियों में आकर्षण बढ़ेगा।

बताया जा रहा है कि लग्जरी ट्रेनों में से पैलेस ऑन व्हील्स सबसे खूबरसूरत ट्रेन है। पैलेस ऑन व्हील्स में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले जोड़े अपनी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण क्षणों को यादगार बना सकेंगे। दीया कुमारी ने बताया कि पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से हर संभव कदम उठाए जा रहा है। इससे प्रदेश की ओर विदेशी पर्यटक अधिक रूख कर रहे है। इसी के साथ देशी टूरिस्ट की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। उन्होने बताया कि राजस्थान में देश की 75 प्रतिशत हेरिटेज प्रॉपर्टी है। इस कारण पूरे देश में राजस्थान वेडिंग डेस्टिनेशन क्षेत्र में पहली पसंद बनता जा रहा है।

गढ़ ,हवेलियां के चलते देशी-विदेशी इस ओर खींच रहे है

बताया जा रहा है कि जयपुर,जोधपुर उदयपुर सहित राज्य के कई अन्य जिलों में भी किले ,गढ ,हवेलियां है। जो देशी –विदेशी सैलानियों को अपनी ओर खींच रहे है। राजस्थान के 120 से अधिक गढ,किले,हवेलियां पर डेस्टिनेशन वेडिंग की जा रही है।देश की जानी मांनी हस्तियों सहित बॉलिबुड और हॉलीवुड स्टार्स भी इसे पसंद करते है।

निजि हाथों से चल रही है पैलेस ऑन व्हील्स

बताया जा रहा है कि 41 साल के इतिहास में पहली बार निजि हाथों में पैलेस ऑन व्हील्स को सौपा गया है। क्रू कंस्ट्रक्शन कंपनी को पैलेस ऑन व्ही की कमान सौंपी गई है। इसके लिए आईआरसीटीसी व कंपनी के बीच अनुबंध हो चुका है। इस ट्रेन को नया लुन देने के लिए 7 करोड़ रुपए खर्च किए गए है।इसके लिए आटीडीसी से पैलेस ऑन व्हील्स रन करने के लिए निजि कंपनी ने हर साल 5 करोड़ रुपए का एग्रीमेंट किया है।इसके साथ ही टोटल टर्न ओवर का 18 प्रतिशत भी आरटीडीसी को मिलेगा। कंपनी ने इसकी जिम्मेदारी आरटीडीसी के रिटायर्ड हुए प्रदीप बोहरा को दी है। कंपनी ने बोहरा को बतौर डायरेक्टर नियुक्त किया है।

वेडिंग में राजस्थान को मिल ये अवॉर्ड

राजस्थान को वेडिंग के लिए ट्रेवल एण्ड लेजर्स की ओर से वर्ष 2019 में बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवॉर्ड मिल चुका है। वहीं वर्ष 2020 में आउटलुक ट्रेवलर की ओर से राजस्थान बेस्ट इंडिया वेडिंग डेस्टिनेशन अवॉर्ड ओर ट्रेवल एण्ड लेजर्स (इण्डिया एण्ड साउथ एशिया) की ओर से राजस्थान को बेस्ट वेडिंग एण्ड हनीमून डेस्टिनेशन अवॉर्ड भी दिया गया है । इसके साथ ही वर्ष 2021 में ट्रेवल एण्ड लेजर्स की ओर से बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवार्ड ओर वर्ष 2023 में आउटलुक ट्रेवलर अवार्ड समारोह-बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग अवार्ड भी दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here