जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)की अलवर प्रथम टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए जेवीएनएल कनिष्ठ अभियंता(जेईएन) तेज सिंह के कहे अनुसार उसके दलाल फूलसिंह को परिवादी से 17 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वहीं एसीबी की कार्रवाई की भनक लगने पर जेईएन तेजसिंह मौके से फरार हो गया। जिसकी एसीबी की टीम तलाश कर रही है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी अलवर को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके घर के पास शिवजी का मंदिर है और दस सितम्बर को पिनान जीएसएस का जेईएन तेज सिंह परिवादी के घर आए और उससे कहा कि तुम लोगों ने मंदिर में बिना मीटर के विद्युत का सीधा कनेक्शन कर रखा है। जेईएन तेज सिंह ने परिवादी को साइड में ले जाकर कहा की तुमने मंदिर में चोरी की लाइट लगा रखी है या तो तुम अभी तीस हजार रूपये दो अन्यथा एक लाख रुपये की वीसीआर भर देगे।
परिवादी ने जेईएन से कहा कि इस कनेक्शन से उनका कोई लेना देना नहीं है। वह तो मंदिर में आने जाने वालो के लिए लाइट लगा रखी है। घर के इनवर्टर से मंदिर की लाइट को जोड़ रखा है। उनके घर का तो अलग से कनेक्शन ले रखा है। परन्तु जेईएन तेजसिंह ने धमकी दी कि यदि तुम 30 हजार रुपये कल तक नहीं दोगे तो वह एक लाख की वीसीआर भर देगा।
जेईएन तेजसिंह ने वीसीआर डर दिखाते हुए पांच हजार रुपये तो उसी समय ले लिए और जाते हुए कहा 25 हजार रुपये नहीं लाया तो वीसीआर भर देगा। उक्त वीसीआर नहीं भरने के नाम पर 30 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जिस पर एसीबी चौकी अलवर प्रथम प्रभारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएलओ महेन्द्र कुमार ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपित जेईएन के दलाल फूल सिंह को 17 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।