साले ने जीजा पर किया चाकू से हमला

0
333
Bike driver robbed at knife point after taking lift
Bike driver robbed at knife point after taking lift


जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में एक दामाद को बीमार सास की मदद करना भारी पड़ गया। बीमार सास के लिए खाना लेकर पहुंचे जीजा पर शराब के नशे में साले ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। लहूलुहान हालत में स्थानीय लोगों ने उसे एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के  दूसरे दिन बाद उसे छुट्टी दे दी गई। मेड़िकल इत्तला पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर आरोपी साले के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


हेड कांस्टेबल सुभाष चंद ने बताया कि मुरलीपुरा स्कीम निवासी दीपक ( 23 ) की सास लाली देवी लकवाग्रस्त है और वो आए दिन उसकी देखरेख के लिए पास ही में मौजूद अपने ससुराल जाता रहता है। शुक्रवार देर शाम वो अपनी सास के लिए खाना लेकर गया था। इसी दौरान शराब के नशे में धुत राकेश उस पर भड़क गया और मकान को हड़पने की साजिश की बात कहते हुए उस पर चाकू से उसकी पीठ और पेट पर तीन-चार वार कर दिए। घायल अवस्था में दीपक जमीन पर गिर पड़ा, तभी मौका पाकर आरोपी राकेश मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में उसे कांवटिया अस्पताल भिजवाया। जहां पर उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here