साले ने प्रेम विवाह से नाराज होकर जीजा को उतारा मौत के घाट

0
295

जयपुर। जयसिंहपुरा थाना इलाके में प्रेम विवाह से नाराज साले ने दिनदहाड़े पत्थर से सिर कुचलकर अपने जीजा की हत्या कर दी। ऑनर किलिंग के मामले में पुलिस ने मृतक गोविंद प्रजापत (27) के साले समेत तीन आरोपियों को डिटेन किया है। गोविंद ने आरोपी युवक की बहन से लव मैरिज की थी। इससे आरोपी गुस्सा था। इसके चलते उसने प्लानिंग बनाकर गोविंद की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने बताया कि गोविंद ने पायल सैनी से लव मैरिज की थी। युवती के परिजन इस रिश्ते से नाराज थे। गोविंद को जान से मारने की धमकी भी दे चुके थे। 21 जून को सुबह करीब 10 बजे गोविंद काम पर जा रहा था। पशु हटवाड़ा चौकी के पास पायल के परिवार के लोगों ने उस पर हमला कर दिया। सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी। गंभीर हालत में गोविंद को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोविंद के परिवार ने रिपोर्ट में हनुमान राम, अजय और अन्य पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

गोविंद के पिता बोले मेरे बेटे से रखते थे रंजिश

गोविंद के पिता मनसुख ने बताया कि डेढ़ साल पहले इकलौते बेटे गोविंद ने पायल सैनी से लव मैरिज की थी। उसकी दो माह की बच्ची भी है। पायल का परिवार पहले दिन से गोविंद से बदला लेने की फिराक में था। 21 जून को इन लोगों ने मेरे बेटे पर लाठी और पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हम लोगों ने पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। ये लोग इनकी लव मैरिज से नाराज थे। जयसिंहपुरा खोर के पशु हटवाड़ा निवासी गोविंद पितालिया गांव में चाय की दुकान लगाता था। यहीं पर उसकी पहचान परसवाली ढाणी निवासी पायल सैनी से हुई थी। पायल पढ़ने के लिए आती-जाती थी।

इस दौरान दोनों में जान पहचान और दोस्ती हुई। दोनों ने एक दिन शादी करने की सोची। परिजन तैयार नहीं थे। इसके बाद दोनों ने कोर्ट की शरण लेकर शादी कर ली थी। गोविंद पत्नी पायल के साथ परसवाली ढाणी के पास सप्तऋषि कॉलोनी में मकान बनाकर रह रहा था। गोविंद के घर और ससुराल में सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी थी। पिछले लंबे समय से गोविंद जलेब चौक के पास चाय की दुकान चला रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here