जेकेके में बुकरू चिल्ड्रन लिटरेचर फेस्टिवल आज से : दो दिवसीय फेस्टिवल में 27 एक्सपर्ट्स लेंगे 50 से अधिक सेशंस

0
338

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से होने वाली साहित्यिक गतिविधियों के क्रम में 30 से 31 मार्च को दो दिवसीय बुकरू चिल्ड्रन लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। फेस्टिवल में 4 से 14 वर्ष के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे। दोनों दिन 27 एक्सपर्ट्स सुबह 11 बजे से शाम 4:30 बजे तक 50 से अधिक सेशंस में लेंगे। केन्द्र के रिसेप्शन से कार्यक्रम का ब्रोशर हासिल करने के बाद एंट्री करवाकर फेस्टिवल में नि:शुल्क हिस्सा लिया जा सकता है।

कहानी कुंड में स्टोरी टेलिंग होगी। क्राफ्टी कॉर्नर में बच्चों को अलग-अलग क्राफ्ट बनाने का हुनर सिखाया जाएगा, कल्पनाओं के रंगों से वे डूडल वॉल को रंग सकेंगे। स्टूडियो में होने वाली एक्टिविटी में प्रेजेंटेशन के जरिए बच्चों की क्रिएटिविटी को नया आयाम देने का प्रयास रहेगा वहीं ऑडिटोरियम में स्टेज परफॉर्मेंस और स्क्रीनिंग होगी। वहीं बुक स्टोर युरेका से अपनी मनपसंद किताबें भी ले सकेंगे। बुकरू में दो ऑनगोइंग एक्टिविटी जोन बनाए जाएंगे। इनमें चलने वाली एक्टिविटी दिनभर जारी रहेगी। लैंड ऑफ स्टोरी में बच्चे अपनी दुनिया का ताना बाना तैयार कर सकेंगे वहीं द ईमो ट्री में वे अपने मन की बात लिखकर पेड़ के साथ साझा कर सकेंगे।

ये एक्सपर्ट्स लेंगे हिस्सा

दिल्ली से अजित नारायण, अनुपम अरुणाचलम, बोस्की जैन, दीपा अग्रवाल, इकरूप संधू, कमल काबुलीवाला, ममता नैनी, स्वेचा प्रसाद, विक्रमजीत सिंह रूपराई, मुंबई से लिकला, पुणे से शर्लिन पिमेंता, गुरुग्राम से शिवानी कानोडिया, वसुंधरा बहुगुणा, हैदराबाद से दीपा किरण, नंदनी नैय्यर, मैसूर से गायत्री, जयपुर से अभिषेक मुद्गल, टीम अदिगामी, टीम निला हाउस,टीम रंग मस्ताने, श्रुति हेमानी आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here