गोमय समिधा से रावण दहन विश्व इतिहास में दर्ज, तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड मिले एक साथ

0
56
Burning of Ravana with cow dung is recorded in world history.
Burning of Ravana with cow dung is recorded in world history.

जयपुर। वैश्विक पर्यावरण संरक्षण और गौसंवर्धन पर कार्य करते हुए गौमाया (गोमय परिवार अंशदानी फाउंडेशन) पिछले 5 वर्षों से निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में चाहे होलिका दहन हो चाहे यज्ञ संस्कार हो चाहे अंतिम संस्कार हो या अब गोमय समिधा से रावण दहन हो गौमाया ने अद्भुत कार्य कर दिखाया है।

इस बारे में बात करते हुए गौमाया के फाउंडर डॉक्टर सीताराम गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण में इससे बेहतर और प्रभावी कदम हो ही नहीं सकता गाय हमारे जीवन का आधार रही है और हमारे हर क्रियाकलाप में सहभागी रही है। गोबर का जीवन में जहां-जहां उपयोग हो यदि इस प्रकार के प्रयासों से उसे जन-जन तक पहुंचाया जाए तो निश्चित तौर पर गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने एवं गौ माता को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रभावी कार्य किया जा सकेगा ।

प्रताप नगर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में गौ माया द्वारा ग्रीन रावण दहन को एक साथ तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि योगेश मित्तल इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि राजा मुकीम की उपस्थिति में गृह राज्य मंत्री माननीय जवाहर सिंह बैडम द्वारा यह प्रमाण पत्र अपार जनसमूह के मध्य प्रदान किए गए ।

सहयोगी संस्थाओं के रूप में रत्नेश मित्तल शिवालिक सिलिका दावेश मुकीम सेव्यम हिम्स राजीव खंडेलवाल एवं यथार्थ खंडेलवाल आइडिया माईन अनिल कुमार जैन निदेशक उषा टेक्सटाइल नितिन कुमार जैन एवं विपिन जैन अदिति फैशन्स भारद्वाज फाउंडेशन के डॉक्टर पी एम भारद्वाज एवं नियाम भारत सरकार के डॉक्टर सोहन गणेशिया की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को भव्यतम बना दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here