हाईटेंशन लाइन को छूने से बस में दौड़ा करंट, 2 की मौत

0
25
Bus electrocuted after touching high tension line, three dead
Bus electrocuted after touching high tension line, three dead

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के मनोहरपुर थाना इलाके में मंगलवार सुबह एक बस के हाईटेंशन लाइन से छूने से बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन लाइन से छूने के बाद बस में करंट दौड़ गया। जिससे बस में सवार 12 मजदूर झुलस गए। इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। करंट से झुलसे मजदूरों को शाहपुरा के उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां 2 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि कुछ अन्य मजदूरों की हालात भी चिंताजनक बनी हुई है।

शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण) वृत्ताधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि यह घटना टोडी गांव के पास हुई है।जहां एक बस में ईंट-भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों को लाया जा रहा था। इस दौरान बस हाईटेंशन लाइन को छू गई और बस में करंट दौड़ गया। इस हादसे में बस में सवार करीब 12 मजदूर करंट की चपेट में आने से झुलस गए।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मनोहरपुर थाना पुलिस के साथ ही वे खुद भी मौके पर पहुंचे। करंट से झुलसे मजदूरों को शाहपुरा के उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां 2 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि कुछ अन्य मजदूरों की हालात भी चिंताजनक बनी हुई है।

वहीं हादसे के बाद बस में आग लग गई और मौके पर अफरा-तफरी व चीख पुकार मच गई। स्थानीय प्रशासन के साथ ही दमकल को मौके पर बुलाया गया और आग बुझाई गई।

शाहपुरा एसडीएम संजीव खेदड़ का कहना है कि इस हादसे में झुलसे लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद शाहपुरा के उपजिला अस्पताल से जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उनका समुचित उपचार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here