सीएम भजनलाल के साथ व्यवसायी राजू मंगोड़ी वाला जापान रवाना

0
169
Businessman Raju Mangodiwala left for Japan with CM Bhajanlal
Businessman Raju Mangodiwala left for Japan with CM Bhajanlal

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जापान में होने वाली राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में भाग लेने राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और प्रवासी प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष तथा जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ी वाला भी रविवार की शाम जापान के लिए रवाना हो गए।

राजू मंगोड़ी वाला ने बताया कि राजस्थान का यह प्रतिनिधिमंडल टोक्यो और ओसाका में होने वाली राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में भाग लेगा। इसमें जापान के शीर्ष औद्योगिक घरानों, कंपनियों और निवेशकों को राइजिंग राजस्थान में आयोजित होने वाली समिट में भाग लेने के लिए आमंत्रित करेगा। यहां जापान के उद्योगपतियों और निवेशकों के सामने राजस्थान में निवेश की संभावनाओं और सरकार की उद्योग प्रोत्साहन नीतियों का रोडमैप प्रस्तुत किया जाएगा।

राजू मंगोड़ी वाला जापान के शहर कोफू में प्रवासी राजस्थानियों से संवाद करेंगे। जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल के राजस्थान में औद्योगिक विकास और राजस्‍थान को 370 बिलियन डॉलर की इकॉनोमी बनाने के विजन को प्रवासी राजस्थानियों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही उन्हें 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में होने वाले “राइजिंग राजस्‍थान”इन्वेस्टमेंट समिट -2024 में आमंत्रित किया जाएगा। राज्य सरकार के शीर्ष प्रतिनिधिमंडल का यह जापान दौरा 14 सितंबर तक चलेगा।

मंगोड़ी वाला ने बताया कि जापान में रह रहे जापानी मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर आनंदित व आल्हादित है और माटी से जुड़ने व निवेश के लिये आ रहे प्रतिनिधिमंडल के स्वागत हेतु तत्पर है। रवाना होने से पूर्व प्रतिनिधिमंडल को व्यवसायियों व समाज बंधुओं ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here