मोबाइल लूटने वाले लुटेरों सहित खरीदार भी गिरफ्तार

0
251
Buyers including robbers who robbed mobile phones also arrested
Buyers including robbers who robbed mobile phones also arrested

जयपुर। खोह नागोरियान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करने वाले दो शातिर मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन सहित चौदह लूट के मोबाइल बरामद किए है। साथ ही चोरी का मोबाइल खरीदने वाले एक खरीदार को भी पकड़ा है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि खोह नागोरियान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करने वाले सुमित मीणा और शिवराज सिंह उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है और दोनों ही आरोपित कानोता इलाके के रहने वाले है। साथ ही लूट का मोबाइल खरीदने वाले खरीदार विजय सिंह निवासी तुंगा को भी पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चौदह लूट के मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here