जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के जयपुर जोधपुर और कोटा में प्रशासक लगाकर भाजपा सरकार ने जनता की पीठ में खंजर मारने का काम किया है भाजपा वन स्टेट वन इलेक्शन के नाम पर निकाय और पंचायत चुनाव टालना चाहती है। यदि भाजपा सरकार चुनाव कराने को लेकर ईमानदार है तो सरकार को निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा करनी चाहिए।प्रशासक लगाने से जनता को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, साफ-सफाई और रोजमर्रा के कामों में और अधिक परेशानी हो जाएगी ।
लोग पहले ही भाजपा सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार से परेशान है। शहर और गांव की ओर चलाया गया भाजपा सरकार का अभियान पूरी तरह से फेल हो गया। भाजपा सरकार ने सरकारी जमीनों पर पट्टे देकर भारी भ्रष्टाचार किया। सरकार के भ्रष्टाचार से लोग पहले ही परेशान है अब अब नगर निगम और पंचायत में इंस्पेक्टर राज लागू हो जाएगा । अफसर खुलेआम भ्रष्टाचार करेंगे। पहले ही लोग कानूनी व्यवस्था चौपट होने और किसी भी विभाग में काम नहीं होने और भ्रष्टाचार बढ़ने से परेशान है।
अब सरकार ने निकाय और पंचायत चुनाव भी टालकर लोकतंत्र का अपमान किया है । सरकार तुरंत प्रभाव से निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा करें। तारीखों की घोषणा से ही पता चलेगा कि सरकार की नीयत ठीक है अन्यथा स्पष्ट है कि भाजपा सरकार निकाय और पंचायत चुनाव कराने से डर रही है। यदि सरकार ने चुनाव को टालने की कोशिश की तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरेगी।


















